गर्मियों में तपती लू से बचने के लिए पियें यह शरबत, इस तरह बनाएं

Amit Sengar
Published on -
onion

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। गर्मी (summer) शुरू हो गई हैं जिसके चलते हर दिन लगातार टेम्प्रेचर बढ़ता जा रहा है और इसी के साथ उमस, धूप और गर्मी भी बढ़ रही है। देश के कई हिस्सों में चिलचिलाती धूप के साथ ही गर्म हवाएं यानी लू भी चल रही है। तो लोग खुद को लू (heatstroke) से बचाने के लिए भी प्याज (Onion) का जमकर सेवन करते हैं। प्याज का इस्तेमाल सिर्फ खाने को स्वादिष्ट बनाने के लिए ही नहीं बल्कि खूबसूरती और सेहत से जुड़े कई लाभ लेने के लिए भी किया जाता है। दरअसल प्याज की ग्रेवी,प्याज का सलाद या फिर प्याज की सब्जी सभी का स्वाद तो आपने कई बार लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी प्याज का शरबत का स्वाद टेस्ट किया है,

यह भी पढ़े…जबलपुर पुलिस ने किया सुनील हत्याकांड का खुलासा

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”