खेलो इंडिया : मध्यप्रदेश ने दमन-दादरा को 17-00 से हराया

Balaghat Khelo India News : खेलो इंडिया यूथ गेम्स का शुभारंभ 01 फरवरी को मध्यप्रदेश एवं दमन के बीच मैच से हो गया है। प्रातः 9 बजे से प्रारंभ इस मैच में मध्यप्रदेश ने दमन पर एकतरफा जीत दर्ज की। पहले हॉफ में 12 और दूसरे हॉफ में 5 गोल कर मध्यप्रदेश ने दमन-दादरा को 17-00 से पराजित कर दिया। वहीं दोपहर 2.30 बजे से खेले गये दिन के दूसरे मैच में अरूणाचल प्रदेश ने केरल को 4-1 से मात दी।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हो रहे हैं। जिसमें फुटबॉल खेल की मेजबानी बालाघाट को मिली है। जिले में महिला फुटबॉल का आयोजन 01 फरवरी से 10 फरवरी तक मुलना स्टेडियम में किया जा रहा है। 01 फरवरी को प्रातः 9 बजे प्रतियोगिता का शुभारंभ पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष एवं विधायक गौरीशंकर बिसेन के आतिथ्य में किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक एवं भाजपा अध्यक्ष रमेश रंगलानी, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर और युवा नेत्री श्रीमती इंजी. मौसम हरिनखेड़े सहित प्रशासनिक एवं खेल अधिकारी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का शुभारंभ जिले में निवासरत विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के लोगों द्वारा बैगा नृत्य एवं खेलो इंडिया की थीम सांग के साथ किया गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”