Katni News: करोड़ों का आसामी निकला सोसायटी सेल्समैन, लोकायुक्त का छापा, अवैध संपत्ति जब्त

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट । मध्यप्रदेश (MP) में भ्रष्ट अधिकारी (corrupt officer) पर बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल कटनी (katni) जिले के स्लीमनाबाद क्षेत्र के सोसायटी सेल्समैन (society salesman) के घर लोकायुक्त (katni lokayukt) बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान सेल्समैन रवि शंकर दुबे के घर से डेढ़ करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति (illegal property) का खुलासा हुआ है। आय से अधिक संपत्ति मामले में यह कार्रवाई की गई थी। जिसके बाद मंगलवार को हुई इस कार्रवाई में कई तरह के दस्तावेज सहित संपत्ति और मकान के कागजात जब्त किए गए हैं।

जानकारी के मुताबिक लोकायुक्त की जांच में 8 लाख के एलआईसी पॉलिसी के अलावा 65 लाख के दो मकान, ₹1 लाख 27 हजार 660 नगद सहित सोना चांदी के आभूषण और 26 लाख 59 हजार 500 की रजिस्ट्री भी बरामद की गई है। वही लोकायुक्त द्वारा इसकी कुल कीमत 1 करोड़ 63 लाख 32 हजार 761 गई है। जिसके बाद भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत सोसायटी सेल्समैन पर केस दर्ज किया गया है।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi