खाने का तेल भी हुआ सस्ता, केंद्र सरकार ने किए दाम कम, जनता को बड़ी राहत

दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। पेट्रोल,डीजल के बाद अब सरकार ने क्रूड पाम, क्रूड सोयाबीन और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर बेसिक ड्यूटी 2.5 प्रतिशत से घटाकर शून्य की है, प्रमुख खाद्य तेलों की थोक क़ीमतों में 4-7 रुपये प्रति लीटर की कटौती की गई। सरकार ने  तीन दिनों में पेट्रोल डीजल और अब खाने के तेल की कीमते करके देश की जनता को बड़ी राहत दी है।

आर्यन ड्रग मामला, समीर वानखेडे अब नहीं करेंगे जांच

केंद्र सरकार ने यह कदम खाने के तेल की कीमतों में कमी लाने के मकसद से उठाया है, जो पिछले करीब एक साल से तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे पहले हाल ही में केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में कटौती का तोहफा दिया है। इससे पहले केंद्र ने सभी राज्यों को खाद्य तेल की कीमतों में कमी सुनिश्चित करने के लिए एक पत्र लिखा था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur