अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन 3 मार्च से भोपाल में, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी शुभारंभ

MP News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 मार्च से 5 तक 7 वां अंतर्राष्ट्रीय धर्म-धम्म सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है, सम्मेलन का शुभारंभ 3 मार्च को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू करेंगी। सम्मेलन का आयोजन कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगा, इसमें 16 देशों के प्रतिनिधि तथा 6 देशों के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज सम्मेलन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

अतिथि देवो भव: की गरिमापूर्ण परम्परा के अनुसार हो आयोजन : शिवराज 

बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि अतिथि देवो भव: की परम्परा के अनुसार पूर्ण गरिमा और आत्मीयता के साथ सम्मेलन का आयोजन किया जाये। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मेलन की व्यवस्थाएँ ऐसी हों जिसमें मध्य प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर प्रभावी रूप से दिखाई दे। विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधि मध्य प्रदेश की सुखद स्मृतियाँ लेकर अपने देशों में लौटें और मध्य प्रदेश की सकारात्मक छवि वैश्विक स्तर पर निर्मित हो। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के समान ही इस आयोजन की तैयारियाँ की जाये।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....