MPPEB-MPTET : कर्मचारी चयन बोर्ड की सख्ती, परीक्षा में कड़ी होगी सुरक्षा, नियम में बदलाव

mppeb MP Staff Selection Board

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड अ(MPSSB) र्थात मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) द्वारा MPTET सहित अन्य परीक्षा की तैयारी की जाएगी। इसके लिए व्यवस्था को और सख्त करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। परीक्षा में नकल रोकने के लिए MPPEB द्वारा नई व्यवस्था अपनाई जा रही है। बता दे मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि अव्यवस्थाओं की वजह से पेपर में गड़बड़ी की आशंका पूरी तरह से नगण्य हो जाएगी।

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 5 मार्च से 25 मार्च तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में भी व्यवस्था समान रहेगी। इस वर्ष MPTET परीक्षा में 9 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है। जिसके लिए 3 लेवल पर इनका बायोमेट्रिक परीक्षण किया जाएगा। जिसमें थंब इंप्रेशन और आधार कार्ड के मिलान किए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi