नयागांव की भी बन जाएगी भाजपा की नगर परिषद

नीमच, कमलेश सारडा। जी हां, हम यह गणना ऐसे ही नहीं कर रहे हैं। कल तक जहां नयागांव नगर परिषद (Nayagaon Municipal Council) में भाजपा (bjp) समर्थित कुल चार पार्षद थे और अल्पमत में थे, वहीं नए समीकरण ने एक नया गणित बना दिया है। जावद विधानसभा क्षेत्र नयागांव नगर परिषद ही एकमात्र ऐसी नगर परिषद जहां भाजपा अल्पमत में थी। जिसके चलते वहां कांग्रेस का बोर्ड बनाना दिखाई दे रहा था, पर अब जावद विधानसभा के विधायक और कबीना मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने एक नया मास्टर स्ट्रोक खेला है । जिसमें एक कांग्रेस समर्थित पार्षद मुकेश जाट सहित तीन अन्य निर्दलीय पार्षदों ने भाजपा की सदस्यता हाल में ग्रहण कर ली । जिसके चलते रातो रात जो भाजपा परिषद नयागांव में अल्पमत में थी वह बहुमत में आ गई है। इस प्रकार से नयागांव में भी भाजपा कि परिषद बनने जा रही है।

यह भी पढ़े…World’s Most Expensive Mobiles : ये हैं दुनिया के सबसे महंगे टॉप-5 फोन: कीमत पूछेंगे तो चौंक जाएंगे आप!


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”