अब TCS के कर्मचारियों को फॉलो करना होगा ड्रेस कोड, कंपनी ने ईमेल के जरिए जारी किए निर्देश

TCS Dress Code : भारतीय आईटी प्रमुख टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज ने कुछ समय पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए वर्क फ्रॉम होम की सुविधा बंद कर दी। सुविधा बंद करने के बाद ही कंपनी द्वारा अपने एम्प्लोयी के लिए एक नया फरमान जारी कर दिया। जिसके तहत अब सभी एम्प्लोयी को ऑफिस में ड्रेस कोड पहन कर ही आना होगा। सभी कर्मचारियों को कंपनी द्वारा मेल कर इस बात की जानकारी दी गई है।

कंपनी ने कर्मचारियों को जो इंटरनल ईमेल भेजा है उसमें सभी को ऑफिस के समय ड्रेस कोड का खास ध्यान रखने की बात कही गई है। बता दे, ये ईमेल टीसीएस के एचआर हेड मिलिंद लक्कड़ द्वारा सभी को भेजा गया है। ऐसे में अब सोमवार से शुक्रवार तक सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड में ही ऑफिस आना होगा नहीं तो उन्हें अनुमति नहीं दी जाएगी।

यहां जानें पूरी डिटेल

बता दें, जो ईमेल कंपनी द्वारा कर्मचारियों को भेजा गया है उसमें ड्रेस कोड की पूरी जानकारी दी गई है। ईमेल में लिखा गया है की ड्रेस कोड पॉलिसी ग्लोबल स्तर पर स्टेकहोल्डर के बीच अच्छा प्रभाव डालती है। इस वजह से सभी कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड बनाया गया है। यह ड्रेस कोड कर्मचारियों में ऑफिस के प्रति कर्तव्य और जिम्मेदारी की भावना को दर्शाता है। ऐसे में कंपनी के मूल्यों को बनाए रखने के लिए सभी कर्मचारियों को ड्रेस कोड पॉलिसी को फॉलो करना अनिवार्य होगा।

जानकारी के मुताबिक कोरोना महामारी के वक्त से ही कर्मचारी अपने घरों से कम कर रहे हैं। लेकिन अब वह अपने घरों से काम नहीं कर पाएंगे। सभी को एक छत के नीचे ही काम करना होगा। बात करें ड्रेस कोड की तो कर्मचारी में मेल कर्मचारियों को पेंट के साथ टक किया हुआ फुल स्लीव्स का शर्ट जो गहरे रंग की प्‍लेन, चेक या लाइन‍िंग हो वह पहनना होगी। वहीं महिला कर्मचारियों को भी गहरे रंग में फॉर्मल स्‍कर्ट या ब‍िजनेस ड्रेस में ही ऑफिस आना होगा।

खास बात ये है कि सिर्फ शुक्रवार के दिन सभी कर्मचारी कैजुअल ड्रेसअप में ऑफिस आ सकेंगे। इस दौरान भी उन्हें प्रॉपर ड्रेस में आना होगा। जैसे कि हाफ स्‍लीव शर्ट, कॉलर वाली टी-शर्ट, गोल्‍फ या पोलो शर्ट कैरी मेल कर्मचारी पहन सकेंगे साथ ही कैजुअल ट्राउजर, खाकी, चिनोज, स्‍ट्रेट कट या फुल लेंथ की जींस पहनने की अनुमति रहेगी। वहीं महिला कर्मचारियों को शुक्रवार के दिन कुर्ती, प्रिंटेड ब्‍लाउज और स्‍कर्ट पहनने की अनुमति रहेगी।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News