MP Board : 9वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, शुरू हुआ मूल्यांकन, जल्द जारी होंगे रिजल्ट

MP

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश (MP) के सरकारी स्कूलों (Government Schools) में कक्षा MP Board 9वीं से 12वीं तक के छात्रों की छमाही परीक्षा (Half yearly Exam) समाप्त हो गई। वही पिछले सप्ताह पहले परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन (Evaluation) की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वहीं मूल्यांकन का परिणाम जल्दी लोक शिक्षण संचलानालय के विमर्श पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। वहीं प्रदेश के जल्द मूल्यांकन के परिणाम घोषित किए जाएंगे।

इस परिणाम के आधार पर ही MP Board 9वीं से 12वीं तक के बच्चों के बोर्ड परीक्षा की तैयारी सुनिश्चित की जाएगी। इससे पहले आयोजित किए गए त्रैमासिक परीक्षा के परीक्षा परिणाम विमर्श पोर्टल पर अपलोड किए जा चुके हैं। वहीं परीक्षा के परिणाम के आधार पर मेंटर लगाने के निर्देश जारी किए गए थे।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi