Singrauli News : मालगाड़ी की चपेट में आने से छात्र की मौत, पढ़े पूरी खबर

Amit Sengar
Published on -

Singrauli Accident News : मध्य प्रदेश के सिंगरौली में एनटीपीसी कोयला मालगाड़ी की चपेट में आने से एक 10वीं का छात्र रेलवे पटरी क्रॉसिंग पार करते समय मौत हो गई। जहां मौके पर कोतवाली पुलिस स्थानीय ग्रामीण जन भारी संख्या में मौजूद है।

यह है मामला

बता दें कि घटना बैढ़न थाना क्षेत्र के चरगोड़ा की है। जहां मुकेश विश्वकर्मा नाम का छात्र परीक्षा देने जा रहा था, तभी वह ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने ट्रेन को रुकवाकर पायलट और लोको पायलट की पिटाई कर दी। वहीं मृतक का नाम मुकेश कुमार विश्वकर्मा पिता जय कृष्ण विश्वकर्मा उम्र 16 वर्ष निवासी चरगोडा के (तवरिया टोला) का निवासी है जो बाइक से परीक्षा देने के लिए जा रहा था।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”