कल से शुरू हो रहा है अगस्त का महीना, इस माह में पड़ रहे हैं कई व्रत और त्योहार, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अगस्त महीने (August) के त्योहारों की भरमार शुरू हो रही है। इस महीने में कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। रक्षाबंधन, तीज, जन्माष्टमी शिवरात्रि जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं। पंचांग के मुताबिक श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ कई बड़े व्रत भी शुरू होने वाले है। त्योहारों का यह अगस्त से शुरू होकर साल के अंत तक चलता है। यह महिना बहुत भी मंगलमय आउट शुभ होगा, क्योंकि इस महीने की शुरुआत की प्रथम पूज्य गणेश के व्रत के हो रही है। तो आइए जानें इस महीने कौन-सा त्योहार किस दिन मनाया जाएगा।

यह भी पढ़े… Relationship tips : चाहिए पार्टनर का अटेंशन, इन बातों को करें फॉलो

रक्षाबंधन और जन्माष्टमी को लेकर कन्फ़्युशन

हाल साल रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। पंचाग के अनुसार इस साल दो दिन श्रावण पूर्णिमा पड़ रहा है। कुछ लोग रक्षाबंधन 11 अगस्त को मना रहे तो कुछ लोग 12 अगस्त को। हालांकि 12 अगस्त सुबह 7 बजे तक को राखी बांधना शुभ बताया जा रहा है। वहीं जन्माष्टमी को लेकर भी अटकलें आ रही है। हिन्दू पंचांग के अनुसार अष्टमी तिथि 18 अगस्त शाम 9 बजकर 21 मिनट से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त 10 बजकर 59 मिनट में समाप्त होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"