जबलपुर : BJP के पूर्व मंत्री के रिश्तेदार ने की कनाडा के युवक से धोखाधड़ी, EOW में मामला दर्ज

Avatar
Published on -

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर के एक बिल्डर और निजी मेडिकल कालेज के मालिक का धोखाधड़ी का मामला सामने आया है, भारतीय मूल के विदेशी डाक्टर से सुख सागर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के टस्ट्रियों ने धोखाधड़ी करते हुए 1 करोड़ रुपए हड़प लिए। पीड़ित डाक्टर की शिकायत पर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर ने सुख सागर मेडिकल कॉलेज के बीएस खन्ना, अमनदीप खन्ना, रमनदीप खन्ना, मनिंदर कौर निवासी आर्दश नगर नर्मदा रोड सहित अन्य पर धारा 406, 420,120बी के तहत एफआईआर दर्ज की है। बी एस खन्ना मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का समधी है।

यह भी पढ़ें…. Viral Video : लड़कियों ने किया ऐसा डांस कि गर्दा उड़ा दिया, देखिये वीडियो

ईओडब्ल्यू की जांच में सामने आया कि ज्ञानदीप सेवा मिशन ट्रस्ट के ट्रस्टी सहित अन्य लोगों ने अपराधिक षणयंत्र रचकर विदेश नागरिक डाक्टर सत्यप्रकाश निवासी लोरेटो ब्रोसार्ड कनाडा से एग्रीमेंट के माध्यम से मेडिकल कॉलेज में व्यय कराया था। बीएस खन्ना सहित अन्य लोगों ने निर्धारित समय में रकम वापस नहीं की। डाक्टर कई बार रुपए वापस मांगते रहे, लेकिन आरोपी रुपए देने में आनाकानी कर मामले को टालते रहे।जिसके बाद आवेदक ने जबलपुर EOW में शिकायत की और तमाम सबूत सौंपे। जिसके बाद  ईओडब्ल्यू ने अपराध पंजीबद्ध करते हुए प्रकरण को विवेचना में लिया है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur