राष्ट्रीय बाल आयोग ने हमीदिया अग्निकांड मामले में लिया संज्ञान, मुख्य सचिव को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 8 नवंबर की रात भोपाल के कमला नेहरू बाल अस्पताल में शॉट सर्किट होने से पेडियाट्रिक्स वार्ड में आग लग गई थी, जिसमें सात मासूम जिंदगी खत्म हो गई और कई आग में झुलसने से घायल हो गए। शॉर्ट सर्किट का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है परंतु अस्पताल प्रशासन की लापरवाही इसमें साफ तौर पर देखी जा सकती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुआवजा देने की घोषणा के साथ साथ हादसे की जांच के आदेश भी दिए गए। इतना ही नहीं मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी हादसे पर दुख जताते हुए शिवराज सिंह से बात कर लापरवाही करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही।

हमीदिया अस्पताल हादसा, संभाग आयुक्त और डीन की भूमिका पर उठे सवाल


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।