विकास कार्यों की गति तेज, 1-1 करोड़ रूपए का अतिरिक्त अनुदान स्वीकृत, कई निकायों को मिलेगा लाभ

shivraj

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में विकास कार्य (MP Development Wok) की गति और संरचना को आगे बढ़ाने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। दरअसल कई नगरीय विकास कार्यों (urban development works) के लिए नगरीय निकाय को राशि का आवंटन किया जा चुका है। विकास कार्य की राशि के अलावा 13 निकाय को अन्य परियोजनाओं और अधोसंरचना विकास के लिए विशेष अनुदान स्वीकृत किए गए हैं। नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस बात की जानकारी दी है।

नगर विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे नगरीय निकाय, जिसमें प्रमुख पर्यटन केंद्र हैं। उन्हें पर्यटक सुविधा बढ़ाने के लिए और अधोसंरचना विकास के लिए 1 -1 करोड़ रुपए का विशेष अनुदान दिया जाएगा। इसके लिए नियम और नीति भी निर्धारित कर ली गई है। अनुदान तीन किस्तों में नगरीय निकाय को दिया जाएगा। पहली किस्त के रूप में सभी नगरीय निकाय को 44 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi