सरकारी जमीन पर कर रहे हैं खेती तो स्कूल के लिए आवंटित भूमि पर बना दिया निजी मकान

टीकमगढ़, आमिर खान। सन 1957 के अभिलेख से वर्तमान भोमियों का मिलान करने पर कब्जो का विवरण निकल सकते है। साथ ही भूमि घपलों के बड़े मामले भी निकल सकते हैं। ग्राम भिलौनी के भूमि खं नं 974 रकवा 0.817, भूमि खं नं 975 रकवा 1.315, एवं भूगि खं न॑ 968 “1122 रकवा 6.648 है। बंदोबस्त खतौनी सम्वत्‌ 2015 में यह भूमि शासकीय गौचर भूमि के रुप में दर्ज रहा है। जिस पर ग्राम के दंबगो द्ववारा शासकीय पटटा प्राप्त किये बिना ही तत्कालीन राजस्व कर्मचारियों से मिलकर अपने नाम भूमिस्वामी स्वत्व में दर्ज करा लिया है।

यह भी पढ़ें – विद्युत चोरी के मामले में फरार दो आरोपियों पर हाईकोर्ट ने लगाया ₹30000 का जुर्माना


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya