MP Recruitment 2021: उम्मीदवारों को दी गई बड़ी राहत, बढ़ाई गई आवेदन की तिथि, जाने पात्रता और नियम

Vyapam Recruitment 2021

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (MPHC) द्वारा सिविल जज(Civil judge) -जूनियर डिवीजन (Junior division) एंट्री लेवल के लिए उम्मीदवारों (candidates) को बड़ी राहत दी गई है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट, जबलपुर (MP HC Recruitment) द्वारा 11 जनवरी को एक नोटिफिकेशन (notification) जारी किया गया है। नए नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन की तिथि को बढ़ा दिया गया है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट सिविल जज, जूनियर डिवीजन परीक्षा 2021 के आवेदन की अंतिम तिथि 27 जनवरी 2022 रखी गई थी। जिसे बढ़ाकर 29 जनवरी 2022 किया गया है।

बता दें कि हाई कोर्ट द्वारा मध्य प्रदेश सिविल जज, जूनियर डिवीजन एंट्री लेवल परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन 21 दिसंबर 2021 को जारी किया गया। जिसमें संशोधन कर आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। विधि एवं विधायी कार्य विभाग, मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत रिक्त 123 सिविल जज, जूनियर डिवीजन (प्रवेश स्तर) के अस्थाई पदों के लिए भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त भारतीय नागरिकों एवं अन्य श्रेणियों के आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किये गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi