कानों को ईयरबड से साफ करने की आदत पड़ सकती है भारी, हो सकती है कानों में घातक बीमारी

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। कान को मानव शरीर का सबसे संवेदनशील अंग माना जाता है। इसके साथ की जरा सी लापरवाही आपको बहुत भारी पड़ सकती है। अक्सर लोग कानों में जरा सी खुजली या मैल जमा होने पर उसे ईयरबड (earbuds) से साफ करने की कोशिश में लग जाते हैं। लेकिन क्या आप ये जानते हैं आपकी ये आदत आप पर भारी भी पड़ सकती है। दरअसल, जब हम ईयरबड की सहायता से कानों का मैल निकालने की कोशिश कर रहे होते हैं, उस समय हम मैल निकालने की जगह उल्टा उसे कानों भीतर धकेल रहे होते हैम, इतना ही नहीं ऐसा करने से कान के अंदर कई गंभीर घाव भी बन सकते हैं और व्यक्ति को कान संबंधी बीमारियां होने का खतरा भी बढ़ जाता है।

यह भी पढ़े…Priyanka Chopra और Nick Jonas की तस्वीरों ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, बेटी मालती ने जीता फैंस का दिल


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”