अधिकारियों से गुहार लगाकर थक चुके कालोनीवासियों ने लिया अनूठा फैसला, जारी किया वीडियो

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल की एक कालोनीवासियों ने पानी बचाने के लिए अनूठा उपाय तलाशा है। दरअसल शहर की 1100 क्वार्टर भोपाल जैनम अस्पताल के पास चौराहे के किनारे पिछले 1 महीने से अधिक समय हो गया है 24 घंटे पानी बर्बाद हो रहा है कालोनीवासियों ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निवेदन किया आवेदन भी दिया। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

यह भी पढ़े.. वैष्णो देवी हादसा: घायलों में एक शख्स MP के मंदसौर का भी, घटना में अब तक 12 की मौत

कालोनीवासियों की माने तो बड़ी मात्रा में पानी बर्बाद हो रहा है, कार्रवाई न होने परेशान कालोनीवासियों ने अब फैसला कर ऐलान किया है कि 3 दिन में पानी की बर्बादी जो भी रोकेगा उसे बाग मुगालिया एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति की और से ₹2022 का नगद इनाम दिया जाएगा। कालोनीवासियों को उम्मीद है कि इस ऐलान के बाद शायद अधिकारियों की आंखे खुले और पानी बचाने की मुहिम को वह कागजों तक सीमित न रखकर जमीन पर भी उतारे, और चौराहे के किनारे बहने वाले पानी की समस्या को दूर करे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur