कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, 30 अप्रैल तक पूरा करें यह काम, प्रमोशन-सैलरी-अप्रेजल रिपोर्ट में मिलेगा लाभ

employees news

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रेलवे (Railway) ने अपने कर्मचारियों (Employees) को एक बार फिर से बड़ी राहत दी है। दरअसल रेलवे कर्मचारियों (Railway Employees) को जारी आदेश के मुताबिक अपने E-APAR को जल्द अपडेट (E-apar update) करने की सलाह दी गई है। कर्मचारियों को लगातार E-APAR अपलोड करने को लेकर चेतावनी जारी की जा रही है। ऐसा नहीं करने की स्थिति में कर्मचारियों को बड़ा झटका लग सकता है। वहीं अब रेलवे बोर्ड (railway board) ने कर्मचारियों को राहत देते हुए E-APAR जमा करने की अवधि को अंतिम बार 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।

जारी आदेश के मुताबिक अब तक 47000 कर्मचारियों द्वारा अभी भी E-APAR की रिपोर्टिंग के साथ कार्रवाई पूरी नहीं की गई है। लंबित E-APAR के संबंध में क्षेत्रवार विस्तृत स्थिति को दर्शाते हुए पदोन्नति, Salary, Pension सहित MACP सहित पेंशन की राशि को समय पर पूरा करने में दिक्कत हो सकती है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi