डबरा : वार्ड क्र.13 पहुंचा MPBreaking News, वार्डवासियों ने बताई समस्याएं कहा जल्द हो समाधान

डबरा, अरुण रजक। लोगों की समस्याओं को सुनने के सिलसिले में आज एमपी ब्रेकिंग न्यूज़ (MPBreaking News) के संवाददाता अरुण रजक डबरा नगर (Dabra) के वार्ड क्रमांक 13 में पहुंचे और लोगों से उनकी समस्याएं जानने की कोशिश की। वार्ड क्रमांक 13 में उपस्थित बुजुर्ग रमेश साहू से हमने समस्याओं के बारे में पूछा, तब रमेश साहू ने कहा कि यहाँ पीने के पानी की समस्या ज्यादा है साथ ही सड़क पर गड्डे है और खंभों पर स्ट्रीट लाईट नहीं है जिसके कारण रात में बहुत परेशानी होती है कई बार नगर पालिका में शिकायत की। मगर इसके बावजूद इस पर किसी का ध्यान नहीं है।

यह भी पढ़े… Reliance AGM 2022: दिवाली तक 5जी सेवा शुरू करेगा रिलायंस Jio, Qualcomm से मिलाया हाथ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”