जीतू पटवारी ने पुराने निवेश पर की श्वेतपत्र लाने की मांग, बोले- करोड़ों के निवेश के बाद भी बड़ा नहीं हुआ ‘विकास’

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (MP) में एक बार फिर से राजनीति (politics) तेज हो गई है। सियासी उथल-पुथल के बीच इन्वेस्टर समिट (investors summit) को निवेश नौटंकी करने से पहले पूर्व मंत्री और मीडिया विभाग के अध्यक्ष जीतू पटवारी (jitu patwari)  ने शिवराज सरकार (Shivraj government) से पुरानी निवेश पर श्वेत पत्र लाने की मांग की है। जीतू पटवारी का कहना है कि निवेश नौटंकी शुरू करने से पहले सरकार को पुराने निवेश पर श्वेत पत्र लाने चाहिएं। साथ ही शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश को झूठे दावे और सस्ती लोकप्रियता से गुमराह कर रहे हैं। जीतू पटवारी का कहना है कि अब तक करोड़ों के निवेश होने के बाद भी विकास नाम का अबोधबालक बड़ा नहीं हो पाया है।

निवेश नौटंकी शुरू करने से पहले जीतू पटवारी ने भाजपा सरकार को पुराने हवाई निवेश के हिसाब देने की बात कही है। इसके अलावा पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री को मध्यप्रदेश बुलाने और झूठे सपने दिखाने से पहले अनुभवी और दूरदर्शी सीएम को अब तक के हुए निवेश की सच्चाई का एक पत्र भी जारी करना चाहिए। जीतू पटवारी ने CM शिवराज को पत्र लिखा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi