कटनी में काव्य सम्मेलन : आशुतोष राणा सहित मौजूद रहेंगी काव्य जगत की दिग्गज हस्तियां

Amit Sengar
Published on -

कटनी, डेस्क रिपोर्ट। जिले में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन व काव्य संग्रह अहसास का विमोचन आगामी रविवार 6 मार्च को किया जा रहा है इस दिन देश के दिग्गज कवियों की कटनी (katni) में मौजूदगी रहेगी पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रद्धेय सत्येद्र पाठक एवं कटनी नगर निगम की पूर्व महापौर श्रीमती निर्मला पाठक की सुपुत्री नीलिमा पाठक सामंतरे के काव्य संग्रह अहसास का विमोचन होगा यह कार्यक्रम कलेक्ट्रेट रोड पर सायना हिल्स में शाम 6 बजे से आयोजित होने जा रहे इस गरिमामय समारोह में देश के नामचीन कवियों की रचनाओं को सुनने का अवसर मिलेगा बताया जा रहा है कि फिल्म अभिनेता एवं साहित्यकार आशुतोष राणा की पारिवारिक मौजूदगी समारोह को गरिमा प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े…Signature के इन गलतियों में करें सुधार, आप भी ला सकते हैं अपने करियर में बहार

Continue Reading

About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”