उज्जैन पुलिस ने लेडी दुर्लभ कश्यप को पकड़ा, सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ डाले हैं फोटो

indore

Ujjain News: उज्जैन में गैंगस्टर दुर्लभ कश्यप (Durlabh Kashyap) ने छोटी सी उम्र में बड़े-बड़े कारनामे कर जमकर दहशत फैलाई थी। यह वही शख्स है जिसने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ अपने फोटो डालकर लोगों से मारपीट, हत्या की सुपारी, पैसा वसूली और अन्य अपराधों के लिए संपर्क करने की पोस्ट शेयर की थी। दुर्लभ कश्यप का तो अंत हो गया लेकिन आज भी कई युवा उसे अपना रोल मॉडल मानते हैं। ऐसी ही एक युवती को उज्जैन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवती ने सोशल मीडिया पर रिवाल्वर और चाकू के साथ अपने कुछ फोटो और वीडियो अपलोड किए थे। उसने दुर्लभ की तरह ही माथे पर टीका लगाकर और गले में गमछा डाले हुए कुछ फोटो भी अपलोड किए हैं। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पंवासा मल्टी के पास से एक युवती को रास्ते में धारदार चाकू लहराते हुए आते जाते लोगों को धमकाते हुए देखा गया था। सूचना मिलने पर पुलिस ने घेराबंदी कर युवती को गिरफ्तार कर उसके पास से चाकू बरामद किया। युवती का नाम सोनिया उर्फ नेपु थापा है, वह 19 साल की है और नानाखेड़ा के आनंद नगर इलाके में रहती है। छोटी उम्र में ही पिता का देहांत हो गया था तब से मां के साथ अकेली रहती है।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।