BJP की रणनीति से घबराई Congress अब अपने पार्षदों को लेकर धार्मिक यात्रा पर 

Atul Saxena
Published on -

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। 34 पार्षदों को कल हरियाणा के रेवाड़ी स्थित हंस रिसोर्ट लेकर गई BJP ने रात होते होते कांग्रेस के खेमे में सेंध लगा दी और उनके समर्थन से जीते पार्षद को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर भी हंस रिसोर्ट पहुँच गए। भाजपा की रणनीति से घबराई कांग्रेस (Congress) आज बुधवार को 29 पार्षदों को लेकर धार्मिक यात्रा पर निकल गई। समझा जा सकता है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों को क्रॉस वोटिंग का कितना डर सता रहा है।

ग्वालियर नगर निगम में सभापति (Gwalior Municipal Corporation Chairman) किस पार्टी का होगा ये कहना अभी मुश्किल है लेकिन भाजपा और कांग्रेस में जोर आजमाइश जारी है। भाजपा (Gwalior BJP) के पास 34 पार्षद हैं और ऊर्जा मंत्री ने कांग्रेस समर्थित पार्षद दीपक मांझी को पार्टी में शामिल कर संख्या को 35 कर दिया है। उधर कांग्रेस के 25 पार्षद जीतकर आये उसने 4 निर्दलीय पार्षदों को पार्टी में शामिल कर संख्या को 29 कर लिया। कांग्रेस (Gwalior Congress) का दावा है कि बीएसपी का पार्षद भी कांग्रेस के समर्थन में हैं।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....