Twitter ने किया अपने आप में खास बदलाव, हर यूजर्स को आएगा बेहद ही पसंद

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। ट्विटर अमेरिका की सोशल मीडिया कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए नया फीचर लायी है। इस फीचर में बदलाव यह है कि यदि आप किसी फॉलोअर्स को अनफॉलो करते हैं, या फिर उसे अपनी लिस्ट से हटाते हैं तो उसे आपके अगले नोटिफिकेशन नहीं जाएंगे। अभी तक फॉलोवर को हटाने के बाद भी अभी तक नोटिफिकेशन जाते थे। इस फीचर को दुनिया भर के यूजर्स के लिए उपलब्ध करवा दिया गया है। यह अपडेशन केवल वेब वर्जन वालों के लिए आया है वही मोबाइल ऐप पर यह फीचर काम नहीं करेगा।

यह भी पढ़ें – मारुति सुजुकी ने सीएनजी के साथ 7 सीटर कार लांच की, मात्र 11 हजार से कर सकते हैं बुकिंग

इसके पहले फॉलोअर्स को हटाने के लिए ट्विटर ने कोई फीचर इसके पहले नहीं दिया था इसके पहले केवल ब्लॉक का ऑप्शन था जिससे आप फॉलो वर को खुद से दूर कर सकते थे। नए फीचर के साथ यूजर के पास अब ज्यादा विकल्प होंगे और वह अपने तरीके से फलों व की सूची को बढ़ा या घटा सकेगा। इस फीचर से यूजर ब्लॉक नहीं होगा लेकिन वहां आप की चीजों को भी नहीं देख पाएगा।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya