Ashoknagar News: जज के बंगले पर चोरी, चंदन का पेड़ काट ले उड़े चोर, मौके पर पुलिस बल

ashok nagar jugde

अशोकनगर, हितेंद्र बुधौलिया। बीती रात अशोकनगर जिले (Ashoknagar District)  मुख्यालय पर कोतवाली एवं कलेक्ट्रेट के पास ईसागढ़ रोड की मुख्य सड़क पर स्थित जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Ashoknagar District and Sessions Judge) सविता दुबे के बंगले से चोरों ने चंदन का पेड़ काट लिया। चोर पेड़ का तना तना लेकर रफूचक्कर हो गए, जबकि झाड़ वहीं छोड़ कर चले गए। घटना की सूचना के बाद एडिशनल एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है।

रेल यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, रेलवे चलाएगा ये स्पेशल ट्रेनें, ऐसा रहेगा रूट

चोरी की इस घटना ने पुलिस महकमे सहित शहर न्याय विभाग में हड़कंप पैदा कर दिया है। जिले की सबसे बड़ी न्यायिक अधिकारी का पूरी तरह से सुरक्षित बंगले में हुई चंदन के पेड़ कि चोरी की घटना ने पुलिस गस्त व्यवस्था सहित चोरों मे पुलिस के प्रति बेखौफ होने की बात भी साबित कर दी है। शुरुआती अनुमान के अनुसार यह घटना चोरों ने रात में 3 से 4 के बीच की होगी। पुलिस अधीक्षक रघुवंश सिंह भदौरिया ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा है कि जिला न्यायाधीश के बंगले से चंदन का एक पेड़ चोर बीती रात काट कर चुरा ले गए।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)