फिर लग सकता है जोरदार झटका, बढ़ सकता है आपका बिजली बिल

mp electicity bill

 डेस्क रिपोर्ट। एक बार फिर प्रदेशवासियों को तगड़ा झटका लग सकता है और यह झटका देने जा रहा है बिजली विभाग, एक बार फिर प्रदेश में महंगी बिजली करने की तैयारी है। प्रदेश की बिजली कंपनियों की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 8.71% बिजली की दर बढ़ाने की पेश की गई याचिका को मप्र राज्य नियामक आयोग ने स्वीकार कर लिया है। अब इस पर आम बिजली उपभोक्ताओं से आपत्तियां आमंत्रित कर सुना जाएगा। इसके बाद नियामक आयोग बिजली की दरों को बढ़ाने का निर्णय लेगा। कंपनियों की डिमांड के मुताबिक दरें बढ़ाई गई तो प्रदेश के लोगो की जेब पर इसका असर नजर आएगा। प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं को एक साल में ये तीसरा झटका देने की तैयारी है। इससे पूर्व 17 दिसंबर 2020 को कंपनी ने बिजली की दरों में 1.98 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की थी। दूसरी बार 30 जून 2021 को 0.69 प्रतिशत दर बढ़ाया गया। वहीं अब बिजली की दरों में 8.71 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की तैयारी है।

यह भी पढ़े.. पुलिस की बेरहम पिटाई से युवक की मौत का मामला, डीजीपी सहित जबलपुर एस पी को नोटिस

सूत्रों की माने तो एमपी में पड़ोसी राज्यों की तुलना में सबसे महंगी बिजली दी जा रही है। राज्य सरकार 100 यूनिट तक सब्सिडी देकर उपभोक्ताओं को राहत जरूत दे रही है, लेकिन कंपनी अधिकारियों की मनमानी पर नकेल कसने में विफल है। 8 प्रतिशत से अधिक बढ़ोत्तरी आम उपभोक्ताओं के साथ-साथ उद्योगों के लिए दुर्भाग्यपूर्ण होगा। कंपनियों को दर बढ़ाने की बजाए अपनी कार्यदक्षता बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इस मामले में कंपनियों की ओर से टैरिफ याचिका 01 दिसंबर को ही मप्र राज्य नियामक आयोग में पेश कर दिया गया था। इस पर 14 दिसंबर को प्रारंभिक सुनवाई हुई। तीनों विद्युत वितरण कंपनियों की ओर से मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी ने सुनवाई में याचिका के पक्ष में जरूरी दस्तावेज पेश किए। 15 दिसंबर को नियामक आयोग ने टैरिफ याचिका स्वीकार कर ली है। अब आयोग की ओर से इसका प्रकाशन कराया जाएगा। फिर आम बिजली उपभोक्ताओं से आपत्तियां आमंत्रित कर तीनों कंपनियों के लोगों को अलग-अलग बात रखने का मौका दिया जाएगा।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur