भाजपा युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का मामला, पत्नी ने की शिकायत

जबलपुर, संदीप कुमार। भाजयुमो के नगर अध्यक्ष के खिलाफ महिला थाने में शिकायत की गई है, नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल की पत्नी ने दहेज मांगने को लेकर यह शिकायत दर्ज करवाई है, पत्नी शिप्रा का आरोप है कि रंजीत पटेल और उसके परिजनों ने शादी में लड़की वालों से 40 लाख का सामान, 15 लाख रु नगद और 20 तोला सोना लेने के बाद भी और दहेज के लिए प्रताड़ित किया है, महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू की है,  रंजीत पटेल के परिवार वालो पर भी शिप्रा ने संगीन आरोप लगाए है कि उसके साथ घर पर नौकर जैसा बर्ताव किया जाता था, वही रंजीत और उसके परिजन दूसरी शादी करने की भी धमकी शिप्रा को देते है। फिलहाल पुलिस ने इस मामलें में जांच शुरू कर दी है।

लुटेरी दुल्हन के बाद अब लुटेरे दूल्हे का मामला आया सामने, शादी के बाद ढाई करोड़ लेकर फरार

भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष की शिकायत लेकर आज उनकी पत्नी महिला थाने पहुँची जहाँ परिवार परामर्श केंद्र ने उनकी शिकायत सुनी साथ ही युवा मोर्चा के नगर अध्यक्ष रंजीत पटेल को भी मौके पर बुलवाया गया,अब पुलिस परिवार परामर्श केंद्र के जरिए दोनो में सुलह करवाने की तैयारी में लगी हुई है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur