Guna News भारत को स्वतंत्र नहीं मानते मध्यप्रदेश के पूर्व डीजीपी मैथिलीशरण गुप्त

गुना,संदीप दीक्षित। मध्यप्रदेश पुलिस के मुखिया और गुना (guna) के एसपी रहे पूर्व आईपीएस अधिकारी मैथिलीशरण गुप्त (Former IPS officer Maithilisharan Gupt) ने कहाकि भारत कभी भी पूरी तरह आजाद नहीं हुआ है। अपनी बात कहते हुए गुप्त ने तर्क दिया है कि ट्रांसफर ऑफ पावर एक्ट 17 जुलाई को ब्रिटिश पार्लियामेंट में पारित हुआ था, जिसे इंडिया इंडिपेंडेंस एक्ट का नाम दिया गया। इसका मुख्य उद्देश्य सत्ता को हस्तांतरित करना था। एक्ट में भारत की स्वतंत्रता का कहीं जिक्र नहीं है।

यह भी पढ़े…बढ़ेगी विधायकों की सैलरी, अब हर महीने मिलेंगे इतने रुपये


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”