Khandwa News : नर्स की लापरवाही से गई गर्भवती महिला की जान

खंडवा,सुशील विधाणी। मध्य प्रदेश के खंडवा (khandwa) जिले में महिला चिकित्सालय के अंदर एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि गर्भवती महिला को लेबर पेन होने पर अस्पताल में एडमिट किया गया था। जब उसे तेज़ लेबर पेन होने लगा तो उनके बुलाने पर डॉक्टर ओर नर्स कोई भी मरीज को देखने नहीं आया।  उल्टा नर्स मोबाइल पर गेम खेलती रही। इसी बीच महिला की मौत हो गई। महिला की मौत होने के बाद ड्यूटी नर्स और डॉक्टरों ने एक घंटे तक मृत महिला का इलाज कर परिवार वालों को झूटी सांत्वना देते रहे। फिर बाद उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने महिला की मौत के बाद हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने आकर पूरे मामले को शांत किया।

यह भी पढ़े…Khargone News: खरगोन कर्फ्यू में दी गई 11 घंटे की ढील 23 दिन बाद खुले पेट्रोल पंप


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”