Freedom Fighter: 106 साल जीने वाले स्वतंत्रता सेनानी, समाज ने किया था बहिष्कार, पिता की हुई थी हत्या

Freedom Fighter: आपने अब तक कई स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में पढ़ा और सुना होगा लेकिन ज्यादातर ने अपने जीवन के  100 बसंत नहीं देखे होंगे उससे पहले ही किसी ना किसी वजह से वे पंचतत्व में विलीन हो गए होंगे। लेकिन हम आज आप को ग्वालियर के एक ऐसे स्वतंत्रता सेनानी के बारे में बताएंगे जिन्होंने अपने जीवनकाल में 106 से ज्यादा बसंत देखे।

जब  हिंदुस्तान अपनी आजादी के लिए अंग्रेजी हुकुमत से लड़ रहा था उसी दौर में झांसी स्टेट के एक छोटे से गांव बंका पहाड़ी के कोरी कुल में  13 अगस्त 1916  को एक बालक का जन्म हुआ नाम था  नाथूराम सूत्रकार। इनके पिता का नाम वसंत सूत्र का और मां का नाम कुमार भाई था दो भाइयों में नाथूराम सबसे बड़े थे। 

Continue Reading

About Author
Avatar

Kishan Rana