कांग्रेस के नेता के घर के सामने अर्थी रख किया हंगामा, जानें क्या है मामला

Morena Fraud News : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में एक ऐसा मामला आया है जहां शहर के बीचोबीच कांग्रेस नेता के घर के सामने देख लोग हैरत में पड़ गए थे शहर के गोपालपुरा निवासी शुगर सिंह नागर नामक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने कांग्रेस नेता राकेश खेमरिया के दरवाजे मृतक की अर्थी को रख कर हंगामा शुरू कर दिया।

यह है पूरा मामला

लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला 2016 का है जब कोर्ट में नौकरी लगवाने के नाम पर शुगर सिंह नागर से राकेश खेमरिया ने ₹4 लाख 70 हजार लिए थे और बाद में नौकरी भी नहीं लगाई और पैसे भी वापस नहीं लौटाए जिसको लेकर बहुत चिंतित था। बताया जा रहा है कि शुगर सिंह नागर ने कुछ दिन पहले ही आरोपी राकेश खमरिया से मुलाकात की थी और कहा था कि मेरे पैसे मुझे वापस लौटा दो तब आरोपी ने पैसे लौटाने से इनकार कर दिया इसी चिंता में आकर व्यक्ति की मौत हो गई। जिसके बाद आज उसके परिवार जनों ने राकेश खेमरिया के दरवाजे पर अर्थी रखकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची थाना कोतवाली पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएम हाउस भेज दिया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”