पेंशनर्स के लिए राहत भरी खबर, केंद्रीय मंत्री ने आवंटित किए 320 करोड़ रुपए, करोड़ों को मिलेगा लाभ

epfo pension

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। देशभर के पेंशनर्स (Pensioners) को रक्षा मंत्रालय ने बढ़ा दी है। दरअसल पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के पेंशन (Pension) संबंधित समस्याओं के हल के लिए ऑनलाइन पोर्टल (Online Portal) का निर्माण किया गया है। शुक्रवार को इसकी जानकारी देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कहा कि इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पूर्व सैनिक और उनके आश्रितों के पेंशन संबंधित समस्याओं का निपटारा किया जाएगा।

इसके साथ ही रक्षा मंत्री रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डीईएसडब्ल्यू ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष को 320 करोड रुपए आवंटित किए हैं। इस राशि का उपलोग कल्याणकारी योजना, विशेष रूप से ईएसएम की विधवाओं और बच्चों के लिए शिक्षा और विवाह अनुदान के लंबित आवेदन को पूरा किया जाएगा। साथ ही सभी ब्लॉक को पूरा करने में मदद मिलेगी।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi