MP पंचायत चुनाव : SC में आज होगी सुनवाई, आयोग ने अधिकारी कर्मचारियों को दिए निर्देश

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (MP Panchayat Election) की तारीखों का ऐलान हो गया है। इसके साथ ही राज्य निर्वाचन आयोग में जिला निर्वाचन अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। एक तरफ जहां पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट (high court) ने अपने मत स्पष्ट कर दिए हैं। वहीं कांग्रेस ने अब सुप्रीम कोर्ट (supreme court) का दरवाजा खटखटाया है। मध्यप्रदेश हाईकोर्ट (MP Highcourt) में 9 दिसंबर को चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। जिसके बाद कांग्रेस ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर की है। जिस पर 11 दिसंबर को सुनवाई होगी।

सरकार ने 2019-20 में पंचायत चुनाव का लक्ष्य निर्धारित कर दिया था जिसके अधिसूचना जारी कर दी गई थी। हालांकि बिना सरकार ने अध्यादेश के माध्यम से नई अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए अधिसूचना को निरस्त किया गया है। साथ ही राज्य सरकार ने 1 नवंबर 2021 को पंचायत चुनाव 2014 के आरक्षण रोस्टर के आधार पर कराने की घोषणा की थी। जिसके बाद से ही कांग्रेस विरोध में आ गई है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi