अशोकनगर : पुलिस ने ओर नदी के किनारे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ी, 6 लाख का माल जब्त

अशोकनगर,हितेंद्र बुधोलिया। अशोकनगर (Ashoknagar) जिले के कचनार थाने के माधोगढ मे भारी पुलिस बल ने छापामारी कर ओर नदी के किनारे चल रही अवैध शराब की फैक्ट्री पर कार्रवाई की, करीब आधा सैकड़ा पुलिस बल को देखते ही शराब बना रहे लोग नदी के दूसरी तरफ भाग निकले। पुलिस ने यहां से करीब एक लाख रु मूल्य की एक हजार लीटर देशी शराब जब्त की, साथ ही 200 से 1 हजार लीटर के 45 ड्रम भी नदी से बरामद किये इनमे करीब 30 हजार लीटर लहान था जिससे शराब बनाई जानी थी, इसकी कीमत करीब 5 लाख रूपए बताई गईं है यहां से एक मोटर साइकिल भी बरामद हुई है।

यह भी पढ़े…सिंगरौली : बरगवां पुलिस ने अवैध रूप से भण्डारित लाखों का रेत किया जप्त


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”