Video : ट्रैफिक सिग्नल पर महिला ने बच्चे के साथ जो किया, देखकर पिघल जाएगा दिल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। अक्सर ही हमें चौराहों, ट्रैफिक सिग्नल पर ऐसे बच्चें दिख जाते हैं जो भीख मांग रहे होते हैं या छोटी मोटी चीज़ें बेचते हैं। कई बार हम उनकी मदद कर देते हैं तो कई बार अनदेखा कर आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक महिला ने जो कुछ किया, उसे देखकर सभी उसकी तारीफ कर रहे हैं।

वीडियो में दिख रहा है कि महिला बाइक के पीछे बैठी हुई है। उसके पास एक गरीब बच्चा मदद के लिए आता है। बच्चे की आंख में कुछ चला गया है और वो परेशान नजर आ रहा है। महिला उसे अपने पास बुलाती है और फिर उसकी आंख में फूंक मारकर कचरा निकालने की कोशिश करती है। थोड़ी देर बाद बच्चा ठीक महसूस करता है और जाने लगता है, लेकिन महिला उसे बुलाकर कुछ पैसे देती है। इतनी ही नहीं, वो बड़े लाड़ से बच्चे के गाल खिंचती हुई उसे दुलारती भी है। ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस महिला की दरियादिली की तारीफ कर रहे हैं। वीडियो बांग्लादेश का बताया जा रहा है और इसे अब तक 1.5 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।