सम्मेद शिखर तीर्थ को पर्यटन स्थल बनाने का विरोध जारी, खनियाधाना में जैन समाज की मशाल यात्रा प्रदर्शन

Sammed Shikhar Jain Samaj Shivpuri Protest : शिवपुरी जिले के खनियांधाना में जैन समाज ने झारखंड के गिरिडीह स्थित पवित्र जैन तीर्थ सम्मेद शिखर जी को पर्यटन की सूची में शामिल करने के राज्य सरकार के फैसले के खिलाफ खनियाधाना में जैन समाज ने लगातार प्रदर्शन शुरू कर दिया है। सोमवार को खनियाधाना में जैन समाज के द्वारा विशाल मशाल यात्रा निकाली गई, मशाल यात्रा बड़े जैन मंदिर से शुरू होकर मुख्य बाजार पुरानी नगर पालिका चौराहा, बस स्टैंड मार्ग, पुराना बाजार बस स्टैंड, रेंज चौराहा पुरानी अस्पताल चौराहा बैंक के पास गांधी चौक होते हुए बड़े जैन मंदिर पर समाप्त हुई, शनिवार को खनियाधाना नगर में लगभग एक सैकड़ा से अधिक जैन समाज के लोगों के द्वारा मुंडन करवाकर पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने पर आंदोलन किया।

लगातार प्रदर्शन जारी 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur