सपनों को सिद्धि में बदलने वाला शहर है इंदौर : सीएम श‍िवराज

Indore Gaurav Diwas : इंदौर गौरव दिवस पर शाम को रंगारंग कार्यक्रमों का आगाज हुआ। शहर में आज सुबह से ही अहिल्या जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुख्‍यमंत्री श‍िवराज सिंह चौहान भी पहुंचे। समारोह में विशिष्‍ट व्‍यक्तियों को इंदौर गौरव सम्‍मान प्रदान किया गया। इसके बाद लेजर शो का आयोजन किया गया।

सीएम श‍िवराज ने कहा कि मप्र देश की धड़कन है, लेकिन मध्‍य प्रदेश का दिल है इंदौर। उन्‍होंने कहा कि गौरव दिवस कार्यक्रम को इंदौर में सही ढंग से मनाया है। इस शहर ने परंपराओं को आगे बढ़ाया है। शहर में नशे के कारोबार पर रोक लगे, बिगड़े युवाओं को राह पर लाएं। अपराधि‍यों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”