Indore : 50 टन दाल लेकर व्यापारी परिवार सहित गायब, 17 मिल मालिक पहुंचे पुलिस के पास

indore

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर शहर (Indore) से हाल ही में एक ठगी का मामला चर्चा में आ गया है। बताया जा रहा है कि इंदौर में एक व्यापारी 17 मिलों से करीब 50 टन दाल लेने के बाद शहर से फरार हो गया। ये व्यापारी परिवार के साथ फरार हुआ है। इसकी दुकान और गोदाम दोनों खली पाए गए।

जब इस व्यापारी को ढूंढने के लिए मिल संचालक निकले तो वह नाकाम रहे। जिसके बाद इस मामले को लेकर वो मल्हारगंज थाने में गए। यहां मिल संचालक ने पुलिस से मदद की मांग की। इतना ही नहीं पुलिस के पास कुछ और भी लोग आए जिन्होंने इस व्यापारी को लोन दिया था। इन लोगों ने बताया कि इस व्यापारी ने फर्जी दस्तावेज दिखा कर लोन लिया।


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।