कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, इस भत्ते में 4 फीसदी की वृद्धि, 1 जून से नई दरें लागू, वित्त विभाग ने जारी किए आदेश, खाते में बढ़ेगी राशि

employee news

Government Employees Allowance Hike : आंध्र प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। राज्य की मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। राज्य सरकार ने कर्मचारियों के एचआरए भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी की है।नई दरें 1 जून 2023 से लागू होंगी।  इस संबंध में वित्त विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। यह नए जिलों के मुख्यालय में कार्यरत कर्मचारियों पर लागू होगा।

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

दरअसल, राज्य सरकार ने राज्य में नवगठित जिला केंद्रों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए हाउस रेंट अलाउंस (एचआरए) को 12 फीसदी से बढ़ाकर 16 प्रतिशत कर दिया है। । इस संबंध में वित्त विभाग के विशेष मुख्य सचिव एस.एस. रावत ने आदेश भी जारी कर दिए है। आदेश के तहत पार्वतीपुरम, पदेरू, अमलापुरम, बापटला, राजमुंदरी, भीमावरम, नरसरावपेटा, पुट्टापर्थी और रायचोटी जिला केंद्रों में कर्मचारियों के लिए यह वृद्धि लागू होगी।


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)