MP: नाम बदलने की रेस, अब भोपाल के मिंटो हॉल के लिए यह आया प्रस्ताव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कभी मध्य प्रदेश (MP) की पूर्व विधानसभा रहे और वर्तमान में कन्वेंशन सेंटर मिंटो हॉल (Convention Center Minto Hall) का नाम बदलने की की मांग हो रही है। BJP और Congress दोनों दल के नेता इस मांग के समर्थन में आगे आए हैं। मध्यप्रदेश में इन दिनों नाम बदलने की कवायद चल रही है। सबसे पहले हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन (Rani Kamalapati Station) रखा गया।

फिर मेट्रो स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर रखने की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की। इंदौर के दो स्थानों के नाम टंट्या भील के नाम रखने की घोषणा हो गयी और अब पांच सितारा सुविधाओं वाला मिंटो हॉल इस श्रेणी में शामिल हो रहा है। कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मांगी है कि हम आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव बना रहे हैं। ऐसे में अंग्रेजी गुलामी के प्रतीक भोपाल के मिंटो हॉल का नाम बदलकर मामा टन्ट्या भील के नाम पर कर देना चाहिए।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi