MP News : कांग्रेस की नारी सम्मान योजना पर सवाल, नरोत्तम मिश्रा ने बताया ‘कमलनाथ की ठग विद्या’

Narottam Mishra on Congress Nari Samman Yojana : कांग्रेस की नारी सम्मान योजना शुरू होने से पहले ही बीजेपी के निशाने पर है। प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने  इसे कमलनाथ की ठग विद्या करार देते हुए कहा है कि कांग्रेस इस बार बहनों को ठगने की तैयारी में है। उन्होंने कमलनाथ से सवाल किया कि वह बताएं कि हिमाचल प्रदेश में यह योजना अब तक क्यों लागू नहीं की गई।
मंगलवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ नारी सम्मान योजना लॉन्च करने जा रहे हैं। प्रदेश के सभी 52 जिलों में एक साथ कांग्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इसे विधिवत रिलीज़ करेगी। कांग्रेस का दावा है कि अगर उनकी सरकार बनी तो प्रदेश की 18 से लेकर 60 साल तक की हर महिला को 1500 रूपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। वहीं गैस सिलेंडर  भी 500  रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा। कांग्रेस की ये योजना मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ‘लाडली बहना योजना’ के प्रत्युत्तर में आई है जिसके तहत सरकार 10 जून से हर पात्र महिला को 1000 रुपये प्रति माह देने जा रही है। शिवराज सरकार की इस योजना में कुछ पात्रता की शर्तें रखी गई है जिसके चलते इसमें अब तक प्रदेश की सवा करोड़ महिलाएं रजिस्टर्ड हो चुकी है।
हालांकि कांग्रेस के नारी सम्मान योजना में किसी तरह की कोई पात्रता की बात नहीं है। अब इस योजना को लेकर प्रदेश के गृह एवं जेल मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ से सवाल किया है। उन्होंने कहा है कि कमलनाथ का वचन अब कांग्रेस और जनता तो दूर, 10 जनपथ के लिए भी विश्वसनीय नहीं रहा। कमलनाथ ठगने का काम कर रहे हैं और पहले जब उनकी सरकार बनी थी तो उन्होंने किसानों, बेरोजगारों, व्यापारियों, सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को ठगा और अब बहनों को ठगने की योजना लाए हैं।
उन्होंने पीसीसी चीफ से सवाल किया है कि वह हिमाचल प्रदेश का हवाला दे रहे हैं जहां कांग्रेस की सरकार ने इस योजना को लागू कर दिया, ऐसा कमलनाथ का कहना है। लेकिन कमलनाथ उस वेबसाइट का तो पता बता दें जहां पर  नारी सम्मान योजना का फॉर्म भरा जा रहा है। नरोत्तम ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार नहीं बनी थी तो प्रियंका गांधी ने कहा था कि हिमाचल में सरकार बनने पर हर महिला को इस योजना का लाभ मिलेगा यानि 1500 रुपये हर महिला के खाते में आएंगे। अब जब सरकार बन गई तो हिमाचल के मुख्यमंत्री कहने लगे कि केवल 10 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा और अब कह रहे हैं कि पहले चरण में ढाई लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। वह भी कब से मिलेगा पता नहीं क्योंकि आवेदन की प्रक्रिया ही अभी तक शुरू नहीं हुई है। नरोत्तम ने ये भी कहा कि यह भी स्पष्ट नहीं है कि किस माह से इस योजना को शुरू किया जाएगा, जबकि सीएम शिवराज की लाडली बहना योजना के तहत 10 जून को महिलाओं के खाते में पैसे पहुंचने शुरू हो जाएंगे। नरोत्तम ने कहा कि साफ लगता है कि कमलनाथ केवल नकल करने के लिए यह योजना लाए हैं। इसका वास्तविकता से दूर दूर तक कोई लेना देना नहीं है।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।