विश्व का इकलौता मंदिर जहां हाथी पर विराजित हैं मां लक्ष्मी, दिवाली पर होता है विशेष अनुष्ठान

उज्जैन, डेस्क रिपोर्ट। दिवाली (Diwali) का त्योहार नजदीक है ऐसे में देश भर के लक्ष्मी मंदिरों में भक्तों का जनसैलाब उमड़ता दिखाई देने वाला है। सभी जानते हैं कि मां लक्ष्मी का वाहन उल्लू है लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन (Ujjain) में ऐसा मंदिर स्थापित है जहां पर श्री लक्ष्मी हाथी पर सवार हैं। गज लक्ष्मी मंदिर (Gajalakshmi temple)  के नाम से विख्यात यह मंदिर विश्व का इकलौता ऐसा मंदिर है जहां माता लक्ष्मी गज पर विराजित है।

उज्जैन के सर्राफा में स्थिति मंदिर लगभग 2000 साल पुराना है। इस मंदिर में माता लक्ष्मी हाथी पर सवार दिखाई देती हैं। पौराणिक कथाओं के मुताबिक अपने अज्ञातवास के दौरान पांडवों की माता कुंती ने यहां देवी लक्ष्मी की आराधना की थी। जिससे प्रसन्न होकर देवी लक्ष्मी ने पांडवों को उनका राज-पाट वापस दिलवा दिया था।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।