मध्यप्रदेश पंचायत चुनाव : आज गांव में थमेगा चुनावी शोर

पंचायत चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में गुरुवार से चुनावी शोर थम जाएगा, दरअसल आज यानि 23 जून की दोपहर 3 बजे से गांव में पिछले कुछ दिनों से जारी जनसम्पर्क और ढोल के शोर से लोगों को राहत मिल जाएगी, इसके साथ ही उन इलाकों में जहां मतदान होना है, वहाँ 48 घंटे तक शराब दुकानें बंद रहेगी। गौरतलब है कि भोपाल-इंदौर समेत प्रदेश की 115 जनपदों में पहले चरण में 25 जून को सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक वोटिंग होगी। वही दूसरी तरफ़ भोपाल की कुल 222 ग्राम पंचायतों में पहले ही चरण में चुनाव हो जाएंगे। भोपाल में पहले चरण में मतदान में फंदा और बैरसिया जनपदों में सवा 3 लाख से ज्यादा मतदाता मतदान करेंगे। फंदा में 266 और बैरसिया में 309 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जहां मतदाता वोटिंग कर सकेंगे। प्रशासन पूरी मुस्तैदी से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भी नजर जमाये रखेगा। चुनाव आयोग के तय नियमों के अनुसार आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…. कांग्रेस नेता पर 10 लाख में टिकट बेचने का आरोप

चुनाव आयोग के अनुसार पहले चरण में जिन ग्राम पंचायत क्षेत्रों में वोटिंग होना है, वहॉं पर 23 जून को दोपहर 3 बजे से सार्वजनिक सभा करना प्रतिबंधित हो जाएगा।  वोटिंग पूरी तरह समाप्त होने के बाद ही शराब दुकानें खुलेंगी। पहले चरण में 8702 ग्राम पंचायत, 115 जनपद पंचायतों में 27 हजार 49 मतदान केंद्रों पर 1 करोड़ 49 लाख वोटर मतदान करेंगे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur