CMHO का एक्शन, कई अस्पतालों के पंजीयन निरस्त, देखें लिस्ट

ग्वालियर, अतुल सक्सेना। ग्वालियर (Gwalior News) के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ मनीष शर्मा ने बड़ा  एक्शन लेते हुए जिले में संचालित 16 प्राइवेट अस्पतालों के पंजीयन निरस्त करते हुए उनका संचालन तत्काल प्रभाव से बंद करने के आदेश दिए हैं। इनमें 15 अस्पताल ऐसे हैं जिन्होंने निश्चित अवधि निकल जाने के बाद पंजीयन का नवीनीकरण नहीं कराया जबकि एक अस्पताल ऐसा है जिसमें निरीक्षण के दौरान CMHO कार्यालय को कमियां मिली थी जिसके नोटिस पर अस्पताल ने कोई जवाब नहीं दिया।

CMHO कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर जिले में 15 अस्पताल ऐसे जानकारी में आये जो बिना पंजीयन के चल रहे थे , इन अस्पतालों को 31 मार्च तक अपने अस्पताल के पंजीयन का नवीनीकरण कराना था अर्थात पंजीयन रिन्यू कराना था लेकिन इन अस्पतालों ने ऐसा नहीं किया और बिना वैध पंजीयन के अस्पताल का  संचालन करते रहे।  जानकारी सामने आने पर CMHO डॉ मनीष शर्मा (CMHO Dr Manish Sharma) ने सभी 15 अस्पतालों का पंजीयन निरस्त कर उनके संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....