इंदौर : जुए के अड्डे पर छापा, दांव लगाते पकड़े गए पुलिसकर्मी, छुड़ाने लगा जोर

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर की एरोड्रम थाना पुलिस ने एक जुए के अड्डे पर छापा मारा तो खुद पुलिस ही चौंक गई दरअसल मौके पर दांव लगाते पुलिसकर्मी ही मिले, दबिश देने पहुंची पुलिस ने चार पुलिसकर्मियों को मौके से हिरासत में लिया और थाने लेकर आई, हालांकि पकड़े गए पुलिसवालों को छुड़वाने के लिए खूब दबाव बनाया गया लेकिन किसी की  नहीं चली और गिरफ्तारी हुई। आरोपियों से 20 हजार 500 रुपये नकद जब्त हुए है।

यह भी पढ़ें…. UWW Ranking Series: Sakshi Malik ने कजाकिस्तान की पहलवान को पस्त कर जीता GOLD

दरअसल एरोड्रम थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि स्कीम-155 में कुछ लोग खुले मैदान में जुआ खेल रहे हैं। डीसीपी जोन-1 अमित तोलानी ने टीम गठित कर दबिश दी, मौके पर पकड़े गए लोगों की जब तसकीद की गई तो पूछताछ में खुद पुलिसकर्मी चौंक गए, पकड़े गए आरोपियों में चार पुलिसकर्मी निकले, पकड़े गए पुलिसकर्मयो ने अधिकारी के हाथ पैर जोड़ने शुरू कर दिए, लेकिन उनकी एक न चली, पुलिस ने मौके से नारायणसिंह (आरएपीटीसी), ज्ञानेंद्रसिंह (आरएपीटीसी), विक्रमसिंह (आरएपीटीसी), तेजेंद्रसिंह (संगन नगर), शुभम राठौर (आदर्श इंदिरा नगर), प्रदीपसिंह (गरीब नवाज), अतुलसिंग नेगी (लक्ष्मीपुरी), पंकज शुक्ला (स्कीम-51) को 20500 रुपये की जुआ राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर देर रात सभी को थाने से जमानत पर रिहा कर दिया। वही पुलिसकर्मियों के पकड़े जाने की खबर जैसे ही वायरल हुई, महकमा सुर्खियों में आ गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur