एलन मस्क ने ट्विटर में ली 9.2% हिस्सेदारी

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (elon musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) इंक में 9.2% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।

मस्क द्वारा हिस्सेदारी खरीदने पर सोमवार को एक नियामक बयान के बाद, प्री-मार्केट ट्रेडिंग में ट्विटर के शेयरों में लगभग 26% की वृद्धि हुई, बता दें कि एलन मस्क शुरू से ही ट्विटर (Twitter) की नीतियों के आलोचक रहे हैं। आए दिन इसको लेकर ट्वीट करते रहते थे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”