RBI ने बदल डाले Digital Loan के नियम, ग्राहकों को मिलेगी राहत, इस दिन से लागू होंगे नए नियम

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) अक्सर नए-नए बदलाव ग्राहकों की सुरक्षा के लिए करता है। शुक्रवार को आरबीआई ने डिजिटल लोन के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इन नए नियमों के तहत ग्राहकों अधिक सुरक्षा मिलेगी। साथ ही लोन देने वाले बैंकों को इन नियमों को लागू करने के लिए एक निर्धारित समय दिया गया है। 30 नवंबर 2022 तक अभी डिजिटल लोन देनी वाली संस्थाओं को प्राप्त सिस्टम और नए नियमों को लागू करना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़े… Congress Bharat Jodo Yatra : कवितामय हुए दिग्विजय सिंह, भारत जोड़ो यात्रा को लेकर किया ये आह्वान

बता दें की यह नए नियम नए लोन और ग्राहकों पर लागू होंगे। साथ ही आरबीआई यह भी सुनिश्चित करेगा की लोन देने वाली संस्थाएं इन नियमों का पालन कर रही हैं या नहीं। आरबीआई ने कहा की लेंडींग सर्विस प्रवाइडर या डिजिटल लोन देने वाले ऐप्स के लिए विनियमित संस्थाओं की तरफ से की गई आउटसोर्सिंग व्यवस्था उनकी जिम्मेदारियों को कम नहीं करता है। हालांकि उन्हें इन नियमों का पालन करना है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"