MPPSC : छात्रों को मिलेगी राहत, नवंबर महीने में जारी हो सकते हैं कई परीक्षाओं के परिणाम

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। MPPSC के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल वर्षों से अटके मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) की परीक्षाओं के नतीजे इसी महीने जारी हो सकते हैं। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। माना जा रहा है कि राज्य सेवा परीक्षा 2019 (State Service Exam 2019) सहित राज्य सेवा परीक्षा 2020 (State Service Exam 2020) और अन्य परीक्षाओं के परीक्षा परिणाम नवंबर में जारी किए जाएंगे।

दरअसल इससे पहले मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की तरफ से बीते समय राज्य शासन को पत्र लिखकर इस मामले में निर्देश मांगे गए थे। वही MPPSC के अधिकारियों की माने तो दीपावली के बाद आज से 10 दिन के भीतर कई परीक्षा परिणाम घोषित किए जाएंगे। ज्ञात हो कि MPPSC राज्यसेवा 2019 के मुख्य परीक्षा मार्च में आयोजित की जा चुकी है लेकिन मूल्यांकन के बाद भी अब तक परीक्षा के परिणाम घोषित नहीं किए गए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi