मक्खियों के कारण टूट रही हैं शादियां, प्रशासन ने भी खड़े किए हाथ

Marriages are breaking due to flies : आपने शादी न होने या शादी टूटने की कई वजहें सुनी होंगी, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि मक्खियों के किसी की शादी टूट जाए। भले ही ये बात अजीब लगे, लेकिन ऐसा हो रहा है उत्तर प्रदेश के हरदोई में। जिले के कुछ गांवों में मक्खियों ने ऐसा आतंक फैला रखा है कि कुछ लड़कियां अपने मायके लौट गई है और साफ कह दिया है कि या तो पति गांव छोड़े या फिर उन्हें। वहीं अब कोई और लड़की भी इस गांव में शादी करने को तैयार नहीं है।

मक्खियों का आतंक

एस.एस.राजामौली की फिल्म ‘मक्खी’ में हमने देखा कि कैसे इस छोटे से जीव ने सुदीप की जिंदगी बर्बाद कर दी थी। लेकिन ऐसा ही कुछ असल में हो रहा है हरदोई जिले के करीब दस गांवों में। यहां कुइयां, पट्टी, डही, सलेमपुर, फत्तेपुर, झालपुरवा, नयागांव, देवरिया और एकघरा गांव के लोग मक्खियों से परेशान हैं लेकिन सबसे ज्यादा आतंक मचा हुआ है बढ़ईयनपुरवा गांव में। मक्खियों के कारण लोगों का खाना पीना नहाना धोना सोना सब दुश्वार हो गया है। हाल ये है कि अब गांववाले गांव से बाहर इस समस्या को लेकर बेमियादी धरने पर बैठ गई हैं। ये लोग दोपहर तक अपना काम निपटाकर धरने पर बैठने आ जाते हैं।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।